Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

सांसदों सहित उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, बोले- जल्द बनेगा मंदिर

Written by  Arvind Kumar -- June 16th 2019 02:48 PM -- Updated: June 16th 2019 02:49 PM
सांसदों सहित उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, बोले- जल्द बनेगा मंदिर

सांसदों सहित उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, बोले- जल्द बनेगा मंदिर

नई दिल्ली। संसद के सत्र से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ रहे। यहां पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या ऐसी जगह है जहां बार-बार आने का दिल करता है और पता नहीं आगे कितनी बार आऊंगा। [caption id="attachment_307339" align="aligncenter" width="700"]Shiv Sena 1 सांसदों सहित उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, बोले- जल्द बनेगा मंदिर[/caption] उद्धव ने कहा कि हमारे लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं। उन्होंने कहा कि हमे पक्का विश्वास है कि जल्द से जल्द यहां मंदिर बनेगा ही बनेगा। [caption id="attachment_307340" align="aligncenter" width="700"]Shiv Sena 3 सांसदों सहित उद्धव ठाकरे ने किए राम लला के दर्शन, बोले- जल्द बनेगा मंदिर[/caption] यह भी पढ़ेंभारत का अमेरिका को उसी की भाषा में करारा जवाब! गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले भी उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ अयोध्या का दौरा किया था। यहां उन्होंने सरयू की आरती और तिरपाल में बैठे रामलला के दर्शन किए थे। अब फिर से यहां पहुंचकर उद्धव ठाकरे ने राम लला का आशीर्वाद लिया और जल्द से जल्द मंदिर बनने का विश्वास जताया। —-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...