Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा के सेट से पर्दे के पीछे की झलकियां आईं सामने, अर्चना पूर्ण सिंह ने शेयर किया वीडियो

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 17th 2022 06:03 PM -- Updated: February 17th 2022 06:05 PM
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा के सेट से पर्दे के पीछे की झलकियां आईं सामने, अर्चना पूर्ण सिंह ने शेयर किया वीडियो

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा के सेट से पर्दे के पीछे की झलकियां आईं सामने, अर्चना पूर्ण सिंह ने शेयर किया वीडियो

kapil sharma show: हंसी के ठहाकों की बात हो और कपिल शर्मा का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है। कपिल आज हँसी का पर्याय बन चुके हैं। देश की हर पीढ़ी चाहे बच्चे-युवा या बुजुर्ग हों, कपिल और उनके शो ने सभी के दिलों में जगह बना ली है। सोशल मीडिया पर भी कपिल हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। इसका कारण स्पष्ट है कि 'हँसी' एक ऐसा विषय है, जो कभी पुराना नहीं होता। दर्शकों की पहली पसंद 'द कपिल शर्मा शो' टेलीविज़न पर भारी कमाई करने वाला शो है, जो सोशल मीडिया पर भी हर पल छाया रहता है। शो में आने वाली अर्चना पूरन सिंह ने स्वदेशी बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप के अपने अकाउंट के माध्यम से शो के सेट की कुछ झलकियां दर्शकों के साथ साझा की हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट में अर्चना ने कहा है: पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां । In ’The Kapil Sharma शो’।

कपिल शर्मा, प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन, टेलीविजन प्रस्तोता, टीवी अभिनेता और फिल्म और टेलीविजन निर्माता में से एक हैं, जिन्हें 'द कपिल शर्मा शो' की मेजबानी के लिए जाना जाता है। अर्चना पूरन सिंह द्वारा कू ऐप पर पोस्ट किए गए वीडियो में शो के सेट से पर्दे के पीछे की झलक देखी जा सकती है। Kapil Sharma set for new film वीडियो में कपिल शर्मा एक गाना गा रहे हैं। इसमें सेट पर अतिथि के रूप में संजीव कपूर, रणवीर बराड़ और कुणाल कपूर को देखा जा सकता है, जो कपिल द्वारा गाए जाने वाले गाने पर झूमने के साथ ही दर्शकों के साथ शो का आनंद ले रहे हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK