Wed, Dec 10, 2025
Whatsapp

हरियाणा की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनी सौम्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 10th 2019 03:26 PM -- Updated: February 10th 2019 03:40 PM
हरियाणा की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट  बनी सौम्या

हरियाणा की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनी सौम्या

सोनीपत। (जयदीप राठी) हरियाणा की बेटियां देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। सोनीपत की रहने वाली 23 साल की सौम्या को बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का गौरव मिला है। सौम्या बीएसएफ में हरियाणा की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनी हैं जबकि पूरे देश में अब तक तीसरी महिला हैं।
[caption id="attachment_254185" align="aligncenter" width="448"]BSF Assistent सौम्या को जल्द ही देश की सीमा पर मिलेगी तैनाती[/caption]
बचपन से ही सेना व आर्म्ड फोर्सेस में जाने की इच्छा रखने वाली सौम्या ने वर्ष 2016 में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय मुरथल से कंप्यूटर साईंस व इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
[caption id="attachment_254186" align="aligncenter" width="448"]Assistent Commandant मां ने कहा- बेटियां हर क्षेत्र में सक्षम हैं[/caption]
हरियाणा की बेटी सौम्या ने बताया कि उसे जल्द ही देश की सीमा पर लड़ाकू (काम्बैट) अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जैसी नौकरी भी अब महिलाएं पुरुषों की ही तरह कर सकती हैं।
[caption id="attachment_254188" align="alignleft" width="300"]BSF Assistent बीएसएफ में हरियाणा की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनी सौम्या[/caption]
सौम्या ने बताया कि ट्रैनिंग के दौरान भी उन्हें पहले बैस्ट ट्रेनी के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर व बेस्ट इन इंडोर सब्जेक्ट्स के लिए डीजी ट्रॉफी से बीएसएफ अकादमी के निदेशक यूसी सारंगी द्वारा सम्मानित किया गया है। साथ ही सौम्या ने कहा कि आज युवाओं को अपने सपनो को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
[caption id="attachment_254187" align="aligncenter" width="448"]Somya's Mother पत्रकारों से बातचीत करते हुए सौम्या की मांं[/caption]
सौम्या के माता-पिता दोनों टीचर हैं। सौम्या की मां मंजू चौहान का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से काफी प्रेरित हुई और यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहतरीन कदम रहा है। उन्हें जो बेहतर लगे उसे करें क्योंकि वह प्रत्येक कार्य करने में सक्षम हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK