Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सोनू सूद को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन, Ethical Voting को लेकर करेंगे जागरुक

Written by  Arvind Kumar -- November 17th 2020 11:59 AM -- Updated: November 17th 2020 02:44 PM
सोनू सूद को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन, Ethical Voting को लेकर करेंगे जागरुक

सोनू सूद को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन, Ethical Voting को लेकर करेंगे जागरुक

चंडीगढ़। लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद को चुनाव आयोग ने पंजाब राज्य का स्टेट आइकॉन चुना है। इसे लेकर पंजाब की ओर से भारत के चुनाव आयोग (ECI) को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद नैतिक मतदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को राज्य आइकॉन के रूप में नियुक्त करने के लिए चुनाव आयोग ने अपनी सहमति दी है। [caption id="attachment_449852" align="aligncenter" width="700"]Sonu Sood appointed Punjab State Icon सोनू सूद को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन, Ethical Voting को लेकर करेंगे जागरुक[/caption] इस बारे मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), पंजाब एस करुणा राजू ने कहा कि उनके कार्यालय ने इस संबंध में ईसीआई को एक प्रस्ताव भेजा था और ईसीआई ने इसे मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से नैतिक मतदान के बारे में विशेष रूप से युवा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। यह भी पढ़ें- भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा [caption id="attachment_449854" align="aligncenter" width="700"]Sonu Sood appointed Punjab State Icon सोनू सूद को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन, Ethical Voting को लेकर करेंगे जागरुक[/caption] पंजाब के मोगा जिले से ताल्लुक रखने वाले सोनू सूद हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी की विभिन्न फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। वह लोक कल्याण कार्यों और अन्य सामाजिक सेवाओं में भी शामिल हैं। यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने की गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा [caption id="attachment_449855" align="aligncenter" width="700"]Sonu Sood appointed Punjab State Icon सोनू सूद को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन, Ethical Voting को लेकर करेंगे जागरुक[/caption] लॉकडाउन के दौरान, सोनू सूद ने विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए परिवहन की सुविधा मुहैया करवाई थी। उन्हें इस काम के लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा काफी सराहा गया। इसके अलावा वह समाज सेवा के प्रति अपने निस्वार्थ, दयालु प्रयासों के लिए एक 'वास्तविक' नायक के रूप में उभरे। बता दें कि 30 सितंबर, 2020 को, उन्हें कोविड -19 के खतरनाक समय में लोगों की मदद करने के उनके अथक प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा Special Humanitarian Action Award से सम्मानित किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...