Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

खिलाड़ी से नेता बने संदीप सिंह ने पंजाबी में ली राज्यमंत्री पद की शपथ

Written by  Arvind Kumar -- November 14th 2019 01:52 PM
खिलाड़ी से नेता बने संदीप सिंह ने पंजाबी में ली राज्यमंत्री पद की शपथ

खिलाड़ी से नेता बने संदीप सिंह ने पंजाबी में ली राज्यमंत्री पद की शपथ

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह वीरवार को राजभवन में आयोजित किया गया। इस दौरान 6 मंत्रियों और 4 राज्यमंत्रियों को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर खिलाड़ी से नेता बने संदीप सिंह ने पंजाबी में राज्यमंत्री पद की शपथ ली। अन्य सभी ने हिंदी में शपथ ग्रहण की। [caption id="attachment_359739" align="aligncenter" width="700"]Sandeep Singh 2 खिलाड़ी से नेता बने संदीप सिंह ने पंजाबी में ली राज्यमंत्री पद की शपथ[/caption] पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह पेहोवा सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं। संदीप सिंह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो चुनाव जीते हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार तीन खिलाड़ियों को चुनाव मैदान में उतारा था। पहलवान योगेश्वर दत्त और पहलवान बबीता फोगाट को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। यह भी पढ़ेंहरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, 6 ने मंत्री तो 4 ने राज्यमंत्री के तौर पर ली शपथ बता दें कि संदीप सिंह हरियाणा पुलिस विभाग में डीएसपी रैंक पर कार्यरत थे। लेकिन उन्होंने डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। हरियाणा विधानसभा में इकलौते खिलाड़ी होने के चलते उन्हें राज्यमंत्री के पद से नवाजा गया है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...