Thu, May 9, 2024
Whatsapp

171.77 करोड़ के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी

Written by  Arvind Kumar -- September 17th 2019 01:37 PM
171.77 करोड़ के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी

171.77 करोड़ के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी

शिमला। राज्य एकल खिड़की क्लीयरेंस और अनुश्रवण प्राधिकरण (एसएसडब्ल्यूसी और एमए) की 8 वीं बैठक में प्राधिकरण ने 171.77 करोड़ रुपये के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि 16 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करने से 599 लोगों की रोजगार मिलेगा जो कि यह दर्शाता है कि राज्य सरकार आर्थिक मंदी के बावजूद लगातार निवेश को आकर्षित करने में सफल रही है। [caption id="attachment_340681" align="aligncenter" width="700"]CM Jairam 1 171.77 करोड़ के नए उद्योग स्थापित करने व विस्तार के लिए 16 प्रस्तावों को मंजूरी[/caption] बता दें कि प्राधिकरण द्वारा मंजूर किए नए प्रस्तावों में मेसर्ज अमर हाईटेक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जिला कांगड़ा, मेसर्ज खुशी स्टील इंडस्ट्रीज, जिला सोलन, मेसर्ज राजू एंटरप्राइजेज, जिला सिरमौर, मेसर्ज ब्रदर्स स्मॉल आर्म्स प्राइवेट लि. जिला कांगड़ा तथा मेसर्ज न्यूजैनिक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड जिला सोलन शामिल हैं। यह भी पढ़ें : अब एक फोन कॉल पर हल होगी शिकायत, ‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन’ शुरू जिन प्रस्तावों को विस्तार के लिए मंजूरी दी गई है उनमें मेसर्ज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट-1, 2 व 3 जिला सिरमौर, मेसर्स यंगमैन सिंथेटिक्स जिला ऊना, मेसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड जिला सोलन, मेसर्ज इम्यूनेटिक लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, जिला ऊना, मेसर्ज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिला सोलन, मेसर्ज सिल्वन ग्रीन्स प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन, मेसर्ज एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जिला सोलन, मेसर्ज ग्रीनलेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिला सोलन तथा मैसर्ज आमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, जिला ऊना, शामिल हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...