Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

गुफा में रहने वाले बाबा ने राममंदिर के लिए दिए 1 करोड़, चैक देख हैरान रह गए बैंक कर्मी

Written by  Arvind Kumar -- January 30th 2021 11:07 AM -- Updated: January 30th 2021 11:09 AM
गुफा में रहने वाले बाबा ने राममंदिर के लिए दिए 1 करोड़, चैक देख हैरान रह गए बैंक कर्मी

गुफा में रहने वाले बाबा ने राममंदिर के लिए दिए 1 करोड़, चैक देख हैरान रह गए बैंक कर्मी

नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इस बीच मंदिर निर्माण कार्य के लिए चंदा भी इकट्ठा किया जा रहा है। देशभर के लोग अपनी श्रद्धा के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे रहे हैं। लेकिन एक बाबा ऐसा भी है जिसने अपना सबकुछ मंदिर के लिए देने का निर्णय लिया है। [caption id="attachment_470558" align="aligncenter" width="700"]Baba Donated 1 Crore गुफा में रहने वाले बाबा ने राममंदिर के लिए दिए 1 करोड़, चैक देख हैरान रह गए बैंक कर्मी[/caption] दरअसल ऋषिकेश में एक गुफा में रहने वाला बाबा ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान किए हैं। गौर करने वाले बात यह है कि बाबा पिछले 60 सालों से गुफा में रहकर ही जीवन व्यतीत कर रहे हैं। बाबा शंकर दास को लोग फक्कड़ बाबा के नाम से भी जानते हैं। बाबा जब एक करोड़ का चैक लेकर बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मी भी हैरान रह गए। [caption id="attachment_470560" align="aligncenter" width="700"]Baba Donated 1 Crore गुफा में रहने वाले बाबा ने राममंदिर के लिए दिए 1 करोड़, चैक देख हैरान रह गए बैंक कर्मी[/caption] इस पर उन्होंने बाबा के बैंक अकाउंट की जांच की तो उसमें पर्याप्त राशि पाई गई। इसके बाद स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने ऋषिकेश में आरएसएस के पदाधिकारियों को तुरंत सूचित किया। सूचना पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार सिंघल बैंक पहुंचे और बाबा शंकर दास से मिलकर यह चैक राम मंदिर के खाते में जमा कराया। यह भी पढ़ें- हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में [caption id="attachment_470556" align="aligncenter" width="700"]Baba Donated 1 Crore गुफा में रहने वाले बाबा ने राममंदिर के लिए दिए 1 करोड़, चैक देख हैरान रह गए बैंक कर्मी[/caption] हालांकि पहले बाबा गुप्त दान देना चाहते थे लेकिन बाबा ने ये सोचकर कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी, सार्वजनिक रूप से राम मंदिर के लिए चंदा दिया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपये का चंदा दे चुके हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका भूमि पूजन दिया था। राम मंदिर के लिए देश के पांच लाख से ज्यादा गांवों में चंदा मांगा जाएगा। इसमें बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा जाएगा। चंदा मागने का काम वीएचपी और आरएसएस के सदस्य कर रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...