Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

करनाल: जमीनी विवाद में चली गोलियां, तीन ग्रामीणों की मौत कई लोग घायल

Written by  Arvind Kumar -- December 16th 2020 01:02 PM
करनाल: जमीनी विवाद में चली गोलियां, तीन ग्रामीणों की मौत कई लोग घायल

करनाल: जमीनी विवाद में चली गोलियां, तीन ग्रामीणों की मौत कई लोग घायल

करनाल। गांव गगसीना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। घटना बुधवार की है। विवाद में हुई फायरिंग में गोली लगने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। [caption id="attachment_458228" align="aligncenter" width="700"]Firing over Land Dispute करनाल: जमीनी विवाद में चली गोलियां, तीन ग्रामीणों की मौत कई घायल[/caption] घायलों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के दो बड़े फैसले, दुकानदारों और पेंशनरों को दी बड़ी राहत [caption id="attachment_458227" align="aligncenter" width="700"]Firing over Land Dispute करनाल: जमीनी विवाद में चली गोलियां, तीन ग्रामीणों की मौत कई घायल[/caption] गगसीना गांव में दो पक्षों के बीच कई सालों से ज़मीनी विवाद चला हुआ है। मामला कोर्ट में विचाराधीन था। कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच तनातनी चली हुई थी। घायल नवीन, सुरेंदर व परिजन रघबीर संधू ने बताया कि आज सुबह मामला काफी ज्यादा बढ़ गया था। दूसरे पक्ष के लोगों ने अचनाक उन पर गोलियां चला दी। जिसमें दिलबाग, बलराज व परवीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दयानंद, रूपचंद, बलिंदर, धन सिंह, सुल्तान सिंह, नवीन,सुरेंद्र, लखविंदर, हरदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सबको घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से धन की हालत गंभीर होने पर उसे करनाल रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें- 60 लाख रुपए में बिका किसान का हीरा, इन पैसों से करेगा ये काम? [caption id="attachment_458226" align="aligncenter" width="700"]Firing over Land Dispute करनाल: जमीनी विवाद में चली गोलियां, तीन ग्रामीणों की मौत कई घायल[/caption] घटना की सूचना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पीड़ित पक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...