Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

हाईवे के बीच बने डिवाइडर से टकराई कार, जिंदा जल गए अंदर बैठे तीन प्रशिक्षु डॉक्टर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- June 24th 2022 12:11 PM
हाईवे के बीच बने डिवाइडर से टकराई कार, जिंदा जल गए अंदर बैठे तीन प्रशिक्षु डॉक्टर

हाईवे के बीच बने डिवाइडर से टकराई कार, जिंदा जल गए अंदर बैठे तीन प्रशिक्षु डॉक्टर

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: पीजीआईएमएस रोहतक के तीन छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ये छात्र उत्तराखंड के ऋषिकेश में घूमने के लिए गए थे, लेकिन सोनीपत के बहालगढ़ के पास मेरठ झज्जर रेवाड़ी नेशनल हाईवे पर गाड़ी के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि देर रात इनकी गाड़ी हाइवे के बीच में रखे बड़े-बड़े पत्थर के डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी के टकराते ही उसमे आग लग गई। कार में फंसने से तीन एमबीबीएस स्टूडेंट्स की जिंदा जलने मौके पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर हालत में घायल हो गए। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तीन छात्रों को बाहर नहीं निकाला जा सका। सीएनजी होने के कारण कार में आग एकदम भड़क गई। कुछ ही मिनटों में कार से आग की लपटे उठने लगीं। घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। तीनों घायल स्टूडेंट्स का पीजीआई के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में इलाज चल रहा है। पीजीआई रोहतक के एमएस डॉक्टर ईश्वर सिंह ने बताया की एमबीबीएस थर्ड ईयर के पांच स्टूडेंट और एक बीडीएस का स्टूडेंट घूमने के लिए ऋषिकेश गए हुए थे। आते समय रात को उनकी कार एक बड़े डिवाइडर से टकरा गई और जलने से तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों के नाम पुलकित निवासी नारनौल, मृतक संदेश निवासी रेवाड़ी और मृतक रोहित निवासी गुरुग्राम है, जबकि तीन घायल छात्र अंकित हुड्डा खड़वाली रोहतक एमबीबीएस, नरवीर नारनौल बीडीएस और सोमबीर कलानौर एमबीबीएस छात्र हैं। तीनों का ईलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा जोकि आईसीयू में भर्ती हैं। तीनो की हालत स्थिर बनी हुई है। मृतक स्टूडेंट्स का पोस्टमार्टम सोनीपत हॉस्पिटल में करवाया जा रहा है।


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK