Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

यहां नेता जी नहीं उनका पुतला मांग रहा वोट, यकीन नहीं होता तो देखें वीडियो

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 28th 2019 11:23 AM -- Updated: April 28th 2019 11:24 AM
यहां नेता जी नहीं उनका पुतला मांग रहा वोट, यकीन नहीं होता तो देखें वीडियो

यहां नेता जी नहीं उनका पुतला मांग रहा वोट, यकीन नहीं होता तो देखें वीडियो

कोलकाता। देश में सियासी गर्मी के साथ-साथ तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नेताओं को वोट मांगने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल ने एक नेता ने इसका तोड़ निकाल डाला है। डायमंड हार्बर से टीएमसी उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने इसका तोड़ खुद का पुतला बनाकर निकाला है। अभिषेक बनर्जी रैली में खुद शामिल होने के बजाए अपने पुतले का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं। इसी तरह का वोट मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार्यकर्ता अभिषेक का पुतला गाड़ी में रख वोट मांग रहे हैं। हालांकि यह कहा नहीं जा सकता कि क्या नेताजी का वोट मांगने का यह फार्मूला काम आएगा या लोग समझेंगे कि जो वोट मांगने नहीं आ सकता वो उनका काम क्या करवाएगा। यह भी पढ़ेंउमा भारती से साध्वी प्रज्ञा के बारे पूछा सवाल तो खुद को बताया ‘मूर्ख’


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK