UGC-NET Exam Date: इस दिन होगी यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा, शेड्यूल जारी
नई दिल्ली। दिसंबर 2020 की यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा (UGC-NET Exam) मई महीने में आयोजित होगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा 2 से 17 मई तक आयोजित की जाएगी।
बता दें कि इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा लिया जाएगा। एजेंसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) से ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बजट पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली के साथ धोखा किया
यह भी पढ़ें- Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेस
ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक कैंडिडेट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट (https://nta.ac.in/) पर जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन देख सकते हैं।