Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

अनुराग के छोटे भाई अरुण बने HPCA के नए अध्यक्ष

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 28th 2019 12:21 PM -- Updated: September 28th 2019 12:24 PM
अनुराग के छोटे भाई अरुण बने HPCA के नए अध्यक्ष

अनुराग के छोटे भाई अरुण बने HPCA के नए अध्यक्ष

शिमला। आखिरकार लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) को नया अध्यक्ष मिल गया है। अरुण धूमल को HPCA का अध्यक्ष चुना गया है। एक ही नामांकन होने से उनका निर्विरोध चयन हुआ है। hpca अरुण धूमल केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं। इससे पहले अनुराग ठाकुर HPCA के अध्यक्ष रह चुके हैं। लोढा समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद साल 2017 में अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई और एचपीसीए का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। यह भी पढ़ें : पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह बीजेपी में शामिल [caption id="attachment_344512" align="aligncenter" width="700"]Arun Dhumal 1 अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण बने HPCA के नए अध्यक्ष[/caption] एचपीसीए की चुनाव अधिकारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी मनीषा नंदा ने अरुण धूमल को एचपीसीए के अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपा दिया है। हालांकि इस पर अभी बीसीसीआई की अंतिम मुहर लगना बाकी है। इस पर बीसीसीआई की मुहर लगती है तो अरुण धूमल एचपीसीए के पांचवें अध्यक्ष होंगे।

बता दें कि करीब दो सालों बाद एचपीसीए को नया अध्यक्ष मिला है। दो सालों से एचपीसीए को अंतरिम कमेटी संचालित कर रही थी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK