Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

यूपी और हरियाणा का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, पुलिस सूत्रों ने पकड़वाया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 27th 2020 11:17 AM -- Updated: February 27th 2020 11:19 AM
यूपी और हरियाणा का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, पुलिस सूत्रों ने पकड़वाया

यूपी और हरियाणा का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, पुलिस सूत्रों ने पकड़वाया

चंडीगढ़। सोनीपत जिले की सीआईए स्टाफ ने यूपी एवं सोनीपत पुलिस के 75 हजार रुपये के ईनामी मोस्ट वांटेड एंव शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी नितिन निवासी धोबीवाड़ा जटवाड़ा शहर सोनीपत का रहने वाला है। [caption id="attachment_391851" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police | UP’s and Haryana ‘Most Wanted’ lands in police net यूपी और हरियाणा का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, पुलिस सूत्रों ने पकड़वाया[/caption] हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए की टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वो की खोज मे महाराजा अग्रसेन चैक सोनीपत की सीमा मे मौजूद थी कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि 75 हजार रुपये का ईनामी मोस्ट वांटेड एंव शातिर बदमाश नितिन अवैध हथियारों सहित किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। [caption id="attachment_391852" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police | UP’s and Haryana ‘Most Wanted’ lands in police net यूपी और हरियाणा का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, पुलिस सूत्रों ने पकड़वाया[/caption] इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुये उक्त बदमाश को धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देसी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें: SYL पर सीएम खट्टर बोले- लेकर रहेंगे पानी, कैप्टन ने कहा- जान दे दूंगा पानी नहीं ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK