Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 07th 2021 10:02 AM
अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की है। डॉ जलील पारकर ने कहा कि 98 की उम्र में हर इंसान को कुछ न कुछ तकलीफें होती हैं। उनका इलाज हमने सही तरीके से किया है। उम्र का तकाजा था जिसकी वजह से आज सुबह 7: 30 बजे उनका देहांत हो गया। उनको सांस की तकलीफें थीं। हमने बहुत कोशिश की, हम चाहते थे कि उनके 100 साल पूरे हों। दिलीप कुमार के निधन से उनके प्रशंसकों में दुख की लहर है। उनके निधन पर देश दुनियां के लोगों ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। यह भी पढ़ें- फिर से नंबर 1 क्रिकेटर बनीं मिताली राज यह भी पढ़ें- UP में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, "उन्हें पूरे उपमहाद्वीप में पसंद किया गया। उनका निधन एक युग का अंत है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा ज़िदा रहेंगे। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK