Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

रिटायर्ड डीएसपी और राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, युवक से मांगी थी 20 लाख की रिश्वत

Written by  Vinod Kumar -- August 13th 2022 02:28 PM
रिटायर्ड डीएसपी और राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, युवक से मांगी थी 20 लाख की रिश्वत

रिटायर्ड डीएसपी और राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, युवक से मांगी थी 20 लाख की रिश्वत

सोनीपत/जयदीप राठी: हरियाणा विजिलेंस की सोनीपत टीम ने राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल और रिटायर्ड डीएसपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट से रिमांड हासिल करने के बाद आरोपियों से पूछताछ होगी। सोनीपत के ओमेक्स सिटी के रहने वाले शिकायतकर्ता मनीष भारद्वाज के अनुसार जयपुर के रहने वाले हवाला कारोबारी इनके साथ मिलकर मेरे से 20 लाख रुपए मांग रहे थे, ये करीब 15 लाख रुपए यह मेरे से ले कर जा चुके हैं, मुझे ये लोग डरा रहे थे कि तुझे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। युवक ने आरोप लगाया कि जयपुर के रहने वाले एक हवाला कारोबारी के साथ मिलकर मुझपर पर एक झूठा मामला भी दर्ज किया जा चुका है। डीएसपी शैलेंद्र सिंह व एसएचओ के रीडर दशरथ सिंह ने मुझे डराया था कि अगर पैसे नहीं दिए तो मुझे गिरफ्तार कर लेंगे। इसकी सूचना विजिलेंस को दी गई थी। इसके बाद दोनों की पैसे लेने के लिए बुलाया था। पैसे लेते ही विजिलेंस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत विजिलेंस टीम के इंचार्ज अनिल ने बताया कि हमने मनीष नाम के एक युवक की शिकायत पर राजस्थान पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी शैलेंद्र सिंह व चित्रकूट थाने के एसएचओ के रीडर दशरथ सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से हमने रिश्वत के 80 हजार रुपये भी बरामद किए हैं, दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...