Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Written by  Arvind Kumar -- March 27th 2021 10:07 AM -- Updated: March 27th 2021 10:08 AM
पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली। आज पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पुख्ता तैयारियां की हैं। कोरोना के चलते मतदान केंद्र पर आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही इस दौरान पंक्तियों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। [caption id="attachment_484356" align="aligncenter" width="700"]West Bengal Elections पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी[/caption] पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 191 उम्मीदवार मैदान में है। 73 लाख से अधिक मतदाता इस चरण में मतदान करेंगे। इस बीच बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है। यह भी पढ़ें- होली के रंग को फीका कर सकता है कोरोना, केंद्र ने राज्यों को दी जरूरी पाबंदियां लगाने की छूट यह भी पढ़ें- आंदोलन में किसानों की शहादत के चलते इस बार होली नहीं मनाएंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा [caption id="attachment_484358" align="aligncenter" width="696"]West Bengal Elections पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी[/caption] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी असम और पश्चिम बंगाल के लोगों से वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'असम में पहले चरण का मतदान हो रहा है। वोट देने के योग्य लोगों से अपील है कि वे रिकॉर्ड नंबर में मतदान करें। मैं विशेष रूप से अपने युवा साथियों को वोट देने के लिए कहता हूं।' पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'आज पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान हो रहा है। मैं सभी लोगों से अपील करूंगा जो अपने अधिकार का प्रयोग कर रिकॉर्ड नंबर में मतदान करें।' [caption id="attachment_484357" align="aligncenter" width="700"]West Bengal Elections पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी[/caption] बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होना है। चुनाव 27 मार्च, 1, 6, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को हैं। 2 मई को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन शाम तक नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।


Top News view more...

Latest News view more...