Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

गृह मंत्री के सामने महिला ने कहा- मैंने अपने पति को मार डाला, मुझे फांसी दो

Written by  Arvind Kumar -- December 24th 2019 01:08 PM
गृह मंत्री के सामने महिला ने कहा- मैंने अपने पति को मार डाला, मुझे फांसी दो

गृह मंत्री के सामने महिला ने कहा- मैंने अपने पति को मार डाला, मुझे फांसी दो

अंबाला (कृष्ण बाली)। हरियाणा के अंबाला से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप सन्न रह जायेंगे। गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में आई इस महिला ने विज के सामने अपना गुनाह कुबूल किया तो वहां खड़े सभी व्यक्ति हैरान रह गए। ये गुनाह भी कोई छोटा अपराध नहीं बल्कि महिला के पुलिसकर्मी पति की मौत से जुड़ा था। दरअसल महिला ने विज को लिखित चिट्ठी देकर बताया कि उसके पति की मौत उसकी वजह से हुई थी क्योंकि उसने अपने पति को बांध दिया था। अनिल विज के दरबार में पहुंची महिला ने अब खुद को सजा दिए जाने की मांग की है। [caption id="attachment_372608" align="aligncenter" width="655"]Woman says in front of Home Minister I killed my husband, sought hanging or jail गृह मंत्री के सामने महिला ने कहा- मैंने अपने पति को मार डाला, मुझे फांसी दो या जेल भेजो[/caption] महिला ने जो चिट्ठी अनिल विज को दी उसमें साफ़-साफ़ लिखा है कि महिला और उसके पति जो पुलिस में थे, दोनों के बीच झगड़ा रहता था और पति की मौत के दिन महिला ने अपने पति को चुन्नी (दुपट्टे) से बांध दिया था जिससे इस महिला के पति की मौत हो गई। [caption id="attachment_372611" align="aligncenter" width="700"]Woman says in front of Home Minister I killed my husband, sought hanging or jail गृह मंत्री के सामने महिला ने कहा- मैंने अपने पति को मार डाला, मुझे फांसी दो या जेल भेजो[/caption] लगभग 2 साल बीत जाने के बाद अब महिला को अपने किये पर पछतावा हुआ तो महिला ने हरियाणा के गृह मंत्री के सामने पहुंचकर फांसी और जेल की मांग की है। जिसके बाद अनिल विज ने मौके पर खड़े DSP को तुरंत महिला पर कार्रवाई करने को कहा। [caption id="attachment_372610" align="aligncenter" width="700"]Woman says in front of Home Minister I killed my husband, sought hanging or jail गृह मंत्री के सामने महिला ने कहा- मैंने अपने पति को मार डाला, मुझे फांसी दो या जेल भेजो[/caption] फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस ने महिला के कुबूलनामे के आधार पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए SHO ने बताया कि महिला की चिट्ठी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अपने पति की मौत का खुद को जिम्मेदार महिला को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। यह भी पढ़ें: 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल, पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का रहेगा चक्का जाम ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...