तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग, ताजपोशी से पहले विरोधियों को लगाया ठिकाने
CCP General Secretary Xi Jinping: शी जिनपिंग को एक बार फिर चीन का राष्ट्रपति चुना गया है। इससे पहले शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव बनाया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने चीनी मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि शी जिनपिंग को तीसरी बार पांच साल के लिए कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव पद मिला है।
इससे पहले जिनपिंग को CCP की केंद्रीय समिति का नेता चुना गया था। रविवार को सेंट्रल कमेटी के सदस्यों ने 25 सदस्यों वाले पोलित ब्यूरो का चयन किया। इस पोलित ब्यूरो ने स्टैंडिंग कमेटी के 7 सदस्यों को चुना। इन 7 सदस्यों ने ही तीसरी बार जिनपिंग को कम्युनिस्ट पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुन लिया। पर्यवेक्षकों का कहना है कि जिनपिंग माओ की तरह जीवनपर्यंत सत्ता में बने रह सकते हैं। स्टैंडिंग कमेटी का कार्यकाल दो बार से ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता है। सेवानिवृति की तय उम्र भी 68 साल निर्धारित की गई थी, लेकिन जिनपिंग 69 साल की उम्र होने के बाद भी इस पद पर काबिज हैं। इसके लिए पार्टी का संविधान भी बदला गया था।
बता दें कि शी जिनपिंग पार्टी संस्थापक माओ जेदोंग के बाद ऐसे पहले चीनी नेता हैं, जो राष्ट्रपति के पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में नंबर दो के नेता और पीएम ली क्विंग सहित अधिकतर वरिष्ठ नेता या तो सेवानिवृत हो चुके हैं या उन्हें केंद्रीय समिति में जगह नहीं मिली है। इसी के चलते चीन की राजनीति और सरकार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।
बीते दिनों चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 5 साल में एक बार होने वाली बैठक में एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला था। चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ को पार्टी की बैठक से जबरन बाहर निकाल दिया गया था। यह उस समय हुआ था कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने पूर्ववर्ती हू जिनताओ के बिल्कुल करीब बैठे हुए थे।