Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

रैली रद्द होने पर बोले योगी- बगदादी से प्रभावित होकर "बगदीदी" बनने का सपना नहीं होगा पूरा

Written by  Arvind Kumar -- May 15th 2019 05:55 PM
रैली रद्द होने पर बोले योगी- बगदादी से प्रभावित होकर

रैली रद्द होने पर बोले योगी- बगदादी से प्रभावित होकर "बगदीदी" बनने का सपना नहीं होगा पूरा

कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली रद्द होने के बाद कोलकाता में होने वाली यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द हो गई। जनसभा के लिए भाजपा ने स्टेज भी तैयार कर दिया था। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि स्टेज बना रहे मजदूरों को पीटा गया, उन्हें डराया धमकाया गया और स्टेज को भी तोड़ दिया गया। इस कारण रैली को रद्द करना पड़ा। [caption id="attachment_295607" align="aligncenter" width="700"]Yogi Aditiyanath रैली रद्द होने पर बोले योगी- बगदादी से प्रभावित होकर "बगदीदी" बनने का सपना नहीं होगा पूरा (File Photo)[/caption] इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? उन्होंने आगे लिखा की याद रखिये, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है,बगदादी से प्रभावित होकर "बगदीदी" बनने का आपका सपना भारत माँ के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे। यह भी पढ़ेंममता से मोदी का सवाल- आपको क्या लगता है, आपकी धमकियों से मोदी क्या डर जायेगा ?


Top News view more...

Latest News view more...