Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा के इस युवक की नहीं कोई जात, धर्म और भगवान, नास्तिक घोषित

Written by  Arvind Kumar -- May 02nd 2019 04:12 PM -- Updated: May 02nd 2019 04:15 PM
हरियाणा के इस युवक की नहीं कोई जात, धर्म और भगवान, नास्तिक घोषित

हरियाणा के इस युवक की नहीं कोई जात, धर्म और भगवान, नास्तिक घोषित

टोहाना। 2 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार हरियाणा के एक युवक को नास्तिक घोषित कर दिया गया। इसके लिए बाकायदा उसे तहसील कार्यालय से ‘नो कास्ट, नो रिलीजन, नो गॉड' सर्टिफिकेट जारी किया गया है। देश में यह इस तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। [caption id="attachment_290396" align="aligncenter" width="700"]religion तहसील कार्यालय ने रवि नास्तिक को नो कास्ट, नो रिलीजन और नो गॉड प्रमाण पत्र जारी किया है[/caption]

रवि के मुताबिक वह नहीं चाहता कि उसकी पहचान वर्ग विशेष से हो। इसीलिए यह प्रमाण पत्र बनवाया है। जिसके लिए उसने 2017 में नाम सही करवाने के लिए फतेहाबाद कोर्ट में दीवानी केस किया था।
इस साल जनवरी में उसे नाम के साथ नास्तिक लिखने की अनुमति मिली थी और अब उपायुक्त के आदेश पर तहसील कार्यालय ने रवि नास्तिक को नो कास्ट, नो रिलीजन और नो गॉड प्रमाण पत्र जारी किया है। यह भी पढ़ें : हाइवे के रास्ते में आ रही थी मस्जिद, इंजीनियरों ने बिना तोड़े ही कर दी शिफ्ट

Top News view more...

Latest News view more...