Thu, Jul 17, 2025
Whatsapp

रेवाड़ी की दो गज जमीन में दबा रहा हत्या का राज, 6 महीने पहले कर दी गई थी हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 06th 2022 04:49 PM
रेवाड़ी की दो गज जमीन में दबा रहा हत्या का राज, 6 महीने पहले कर दी गई थी हत्या

रेवाड़ी की दो गज जमीन में दबा रहा हत्या का राज, 6 महीने पहले कर दी गई थी हत्या

रेवाड़ी/महेद्र भारती: हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार को क्रब से एक युवक की लाश निकाली गई। युवक का 7 माह पहले गुरुग्राम में चोरी के आरोप में कत्ल कर दिया गया था और शव को रेवाड़ी में लाकर दबा दिया गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। दरअसल, 12 अक्टूबर 2021 को यूपी के जिला हरदोई निवासी अजय (20) गुरुग्राम के वजीराबाद से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। dead body, Rewari, haryana, skeleton बाद में जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गुरुग्राम के वजीराबाद के ही निशांत को गिरफ्तार किया। उससे हुई पूछताछ के बाद तावडू के रुबम व रेवाड़ी जिले के गांव आरामनगर निवासी अमित की गिरफ्तारी हुई। dead body, Rewari, haryana, skeleton बताया जा रहा है कि तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अजय की गुमशुदगी का राज खुल गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने बताया कि चोरी के आरोप में अजय की पिटाई की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने उसे दफनाने का प्लान तैयार किया और फिर उसके शव को रेवाड़ी के आरामनगर गांव में अमित के खेतों में ले आए, जहां गड्‌डा खोदकर श‌व दफना दिया गया। dead body, Rewari, haryana, skeleton शुक्रवार सुबह गुरुग्राम क्राइम ब्रांच आरोपियों की निशानदेही पर आरामनगर में उस जगह पहुंची, जहां अजय के शव को दफनाया गया था। तहसीलदार और पुलिस की निगरानी में शव को मिट्‌टी के गड्‌डे से निकाला गया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK