Wed, Dec 24, 2025
Whatsapp

अखिलेश को आलू से सरकार बदलने की उम्मीद, भाजपा मंत्री ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश में इन दिनों आलू को लेकर सपा और भाजपा में वाद-प्रतिवाद जोरो पर है। इस बीच विपक्ष नेता अखिलेश यादव ने राज्य की अगली सरकार आलू की वजह से बदलने की बात कही है। अखिलेश यादव ट्वीट के माध्यम से कहा है अबकी बार,आलू बदलेगा सरकार।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Jainendra Jigyasu -- March 13th 2023 02:22 PM
अखिलेश को आलू से सरकार बदलने की उम्मीद, भाजपा मंत्री ने दिया जवाब

अखिलेश को आलू से सरकार बदलने की उम्मीद, भाजपा मंत्री ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश में इन दिनों आलू को लेकर सपा और भाजपा में वाद-प्रतिवाद जोरो पर है। इस बीच विपक्ष नेता अखिलेश यादव ने राज्य की अगली सरकार आलू की वजह से बदलने की बात कही है। अखिलेश यादव ट्वीट के माध्यम से कहा है अबकी बार,आलू बदलेगा सरकार।   

सपा प्रमुख  ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं पहली यह कि आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना और कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल। अखिलेश ने आगे लिखा कि अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार! अखिलेश यादव को जवाब देते हुए मंत्री दिनेश प्रताप ने आलू के संदर्भ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव व महासचिव शिवपाल यादव के तंज किया। उन्होंने जवाब दिया कि सपा सरकार में सड़कों पर आलू सड़ा था, जिसके कारण सरकार तक गिर गई। 


राज्य सरकार ने  जिलों में 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीद रही है। इसके अलावा शीतगृह में आलू के भंडारण की व्यवस्था और विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी आलू का निर्यात किया जाएगा। रविवार को उद्यान,कृषि विपणन एवं निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में  कहा कि  किसानों से 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से आलू की खरीद को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। यह कीमत इसलिए तय की गई है कि आलू की दर गिरने न पाए। कहा, प्रथम चरण में मैनपुरी, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव व बरेली में हाफेड के माध्यम से आलू की खरीद शुरू की गई है।

जल्द ही अन्य जिलों में इसका विस्तार किया जाएगा। तीन-चार दिनों में दुबई, कतर व मलेशिया भी आलू निर्यात किया जाएगा। वहीं, आपरेशन ग्रीन योजना के तहत 17 जिलों प्रयागराज, बाराबंकी, जौनपुर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मथुरा, कन्नाैज, अलीगढ़, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, इटावा व संभल में किसानों सहित अन्य को 50 प्रतिशत अनुदान के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं।

मंत्री दिनेश प्रताप ने कहा कि प्रदेश के कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था है। आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि प्रदेश में स्थित शीतगृह की भंडारण क्षमता 162.62 लाख टन है। जिसके सापेक्ष अब तक 88.14 टन आलू का ही भंडारण अब तक हुआ है।

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK