7 माह बाद हुआ लिव इन पार्टनर की हत्या का खुलासा, घुमाने के बहाने ले जाकर शिमला में किया मर्डर
गाजियाबाद/ज्ञानेंद्र शुक्ला: करीब 7 माह पूर्व मई महीने से लापता एक महिला के हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। महिला की हत्या लिव-इन पार्टनर ने ही 19 मई को शिमला में कर दी थी। महिला के लिव इन पार्टनर ने उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसके शव को जंगल में फेंक दिया था।
गजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर रमन को गिरफ्तार कर लिया है। रमन मोटर गैराज चलाता है और गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी वसुंधरा में रहता है। रमन की 4 साल पहले दिव्या नाम की युवती से मुलाकात हुई और दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। दोनों की एक 2 साल की बेटी भी है, लेकिन कई दिनों तक बेटी से संपर्क ना होने पर दिव्या की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला की दिव्या की हत्या रमन ने 19 मई को ही कर दी थी।
रमन ने पुलिस को बताया कि वो दिव्या को शिमला घुमाने के बहाने ले गया था, जहां गला घोंटकर उसकी हत्या करके शव जंगल में फेंक दिया था। शिमला पुलिस ने अज्ञात लड़की का शव 26 मई को जंगल से बरामद कर लिया था। पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी की थी। वीडियो में बॉडी पर बने टैटू और कपड़ों से दिव्या की मां ने उसकी पहचान कर ली।
जांच में पता चला कि हत्या के बाद आरोपी रमन खुद मई माह में गाजियाबाद पुलिस के पास पहुंचा था और दिव्या के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी उससे नाराज होकर कहीं चली गई है। तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। पुलिस ने जब महिला की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला महिला का मोबाइल उसके अचानक गायब होने से एक दिन पहले से ही बन्द हो गया था।
इस दौरान दिव्या की मां ने रमन पर शक जताया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में दोबारा जांच शुरू की, जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। मृतक महिला दिव्या की दो बार पहले भी शादी हो चुकी थी और अब 2018 से महिला हत्यारोपी रमन के साथ लिव इन मे रह रही थी।
हत्यारोपी रमन महिला से छुटकारा पाना चाहता था, जिसके कारण उसने महिला की हत्या शिमला में ले जाकर चुन्नी से गला दबाकर कर दी थी औ उसका शव जंगल में फेंक दिया था।
- PTC NEWS