Advertisment

बजट में सीएम खट्टर की घोषणा- हरियाणा में स्थापित होंगे 1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’

author-image
Arvind Kumar
New Update
बजट में सीएम खट्टर की घोषणा- हरियाणा में स्थापित होंगे 1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’
Advertisment
चंडीगढ़। सरकार ने आयुष विभाग के अंतर्गत पूरे राज्य में लोगों की भलाई के लिए
Advertisment
1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’ स्थापित करने का प्रस्ताव किया है। इसमें निवारक, प्रोत्साहन, उपचारात्मक, पुनर्वास और व्यापक स्तर की देखभाल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। राज्य के लोगों को वेलनेस सेंटर में सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे कि योगशाला, ध्यान, शारीरिक व्यायाम के अलावा दवाओं और परीक्षण व जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। publive-image CM Manohar Lal Budget Announcements हरियाणा का 'मनोहर' बजट, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ी, किसानों के लिए नई योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
Advertisment
बजट भाषण में बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला हरियाणा देष का पहला राज्य है। हरियाणा में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना-2011 के आधार पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्तमान में 15.51 लाख परिवार पात्र हैं। अब तक 7.83 लाख परिवारों को कुल 22.96 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इसके तहत, 2.05 लाख मरीजों को 245.00 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है। publive-image
Advertisment
publive-image हरियाणा का 'मनोहर' बजट, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ी, किसानों के लिए नई योजना सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को इनडोर उपचार प्रदान करने के लिए ‘हरियाणा कैशलेस स्वास्थ्य’ योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है। publive-image publive-imageसीएम ने कहा कि राज्य सरकार करनाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है। राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इस दिषा में भिवानी के मौजूदा जिला अस्पताल को अपग्रेड करके मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत भिवानी में डॉ. मंगल सेन मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। जिला जींद और महेंद्रगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। फरीदाबाद में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। सरकार द्वारा यमुनानगर, कैथल और सिरसा जिलों में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव है। -
haryana-budget-highlights haryana-budget-news budget-haryana-2021 cm-manohar-lal-budget-announcements health-wellness-centers-haryana
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment