Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

अकाली दल की आज 100वीं वर्षगांठ, 100 एकड़ में होगी मेगा रैली...मायावती ने दी शुभकामनाएं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 14th 2021 11:52 AM -- Updated: December 14th 2021 03:38 PM
अकाली दल की आज 100वीं वर्षगांठ, 100 एकड़ में होगी मेगा रैली...मायावती ने दी शुभकामनाएं

अकाली दल की आज 100वीं वर्षगांठ, 100 एकड़ में होगी मेगा रैली...मायावती ने दी शुभकामनाएं

पंजाब: शिरोमणि अकाली दल (SAD की आज 100वीं वर्षगांठ (100th anniversary of Akali Dal) है। 14 दिसंबर 1920 को ऐतिहासिक मंदिरों को महंतों के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए गठित इस पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे। शिरोमणि अकाली दल पंजाब की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है। शिरोमणि अकाली दल को पंजाब के विकास का गारंटर माना जाता है। शिरोमणि अकाली दल की ओर से आज मोगा (moga) जिले के ग्राम किली चहल में पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही ऐतिहासिक रैली में 2 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे। इसको लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। [caption id="attachment_558137" align="alignnone" width="300"]anniversary of Akali Dal, Akali Dal rally, moga news, punjab news, अकाली दल की 100वीं वर्षगांठ, अकाली दल रैली, मोगा न्यूज, पंजाब न्यूज मोगा में अकाली दल की रैली में पहुंच लोग[/caption] मोगा की रैली में अकाली दल के कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं और पूरे पंजाब से कार्यकर्ताओं का काफिला मोगा पहुंच रहा है। रैली में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक सरदार प्रकाश सिंह बादल, पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा भी शामिल होंगे।   100 एकड़ में रैलियों की व्यवस्था की गई है और मुख्य स्थल 40 एकड़ में स्थापित किया गया है। लंगर और कार पार्किंग के लिए भी जगह है। श्री बादल ने कहा कि रैली स्थल पर एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें पार्टी का इतिहास और किसानों, गरीबों और कमजोर वर्गों के हित के लिए मोर्चों पर किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। [caption id="attachment_558140" align="alignnone" width="300"]anniversary of Akali Dal, Akali Dal rally, moga news, punjab news, अकाली दल की 100वीं वर्षगांठ, अकाली दल रैली, मोगा न्यूज, पंजाब न्यूज मोगा में रैली में पहुंच कार्यकर्ता[/caption] इस बीच राज्य में गठबंधन सहयोगी बसपा की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले आम चुनाव में यहां बसपा-अकाली दल के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनें। [caption id="attachment_558145" align="alignnone" width="300"]anniversary of Akali Dal, Akali Dal rally, moga news, punjab news, अकाली दल की 100वीं वर्षगांठ, अकाली दल रैली, मोगा न्यूज, पंजाब न्यूज रैली में पहुंचे लोग[/caption] एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "आज शिरोमणि अकाली दल की 100वीं वर्षगांठ है। अकाली दल भारत की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है जो पंजाब की जनता के लिए संघर्ष करती रही है... मैं कामना करती हूं कि अगले वर्ष पंजाब में होने वाले आम चुनाव में यहां बसपा-अकाली दल के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनें।" बता दें कि अकाली दल ने कृषि कानूनों को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया था और बीएसपी से गठबंधन किया था।


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK