Mon, Dec 15, 2025
Whatsapp

पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ से 12 की मौत (Photo)

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 26th 2019 05:42 PM -- Updated: September 26th 2019 05:45 PM
पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ से 12 की मौत (Photo)

पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ से 12 की मौत (Photo)

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। बारिश के कारण यहां का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। [caption id="attachment_344031" align="aligncenter" width="700"]Pune Rain 7 पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ आने से 12 की मौत (Photo)[/caption] भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। पानी के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं। [caption id="attachment_344029" align="aligncenter" width="700"]Pune Rain 2 पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ आने से 12 की मौत (Photo)[/caption] बारिश से हुए इस नुकसान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें शहर और बारामती तहसील में तैनात की गई है और प्रभावित क्षेत्र में सभी जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है। [caption id="attachment_344030" align="aligncenter" width="700"]Pune Rain 4 पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ आने से 12 की मौत (Photo)[/caption] जलभराव को देखते हुए पुणे की कई तहसील में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। ताकि बच्चों और अभिभावकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। [caption id="attachment_344032" align="aligncenter" width="700"]Pune Rain 8 पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ आने से 12 की मौत (Photo)[/caption] यह भी पढ़ें : पंजाब: नहर में समाई कार, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत (Video)

[caption id="attachment_344028" align="aligncenter" width="700"]Pune Rain 1 पुणे में बारिश ने बरपाया कहर, बाढ़ आने से 12 की मौत (Photo)[/caption]
---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK