Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

इस बच्चे ने 15 साल पूरा कर लिया ग्रेजुएशन, साथ ही हासिल की पांच डिग्रियां

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 30th 2021 05:27 PM
इस बच्चे ने 15 साल पूरा कर लिया ग्रेजुएशन, साथ ही हासिल की पांच डिग्रियां

इस बच्चे ने 15 साल पूरा कर लिया ग्रेजुएशन, साथ ही हासिल की पांच डिग्रियां

नेशनल डेस्क: 15 साल की उम्र में बच्चा 9वीं या दसवीं कक्षा में होता है, लेकिन अमिरेका के कैलिफोर्निया में रहने वाले जैक रिको (Jack Rico) ने महज 15 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पूरी कर ली। उन्‍होंने 15 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा (University of Nevada ) से ग्रेजुएशन की है। यही नहीं जैक ने इसके साथ पांच डिग्रियां भी हासिल कर ली। पांच डिग्रियां हासिल करने के लिए जैक को सिर्फ चार साल लगे।  Jack Rico  graduation   California o  America,  University of Nevada  जैक रिको, ग्रेजुएशन, डेली मेल के मुताबिक, वह अपनी मेधावी क्षमता के कारण लोगों के बीच काफी चर्चित भी हैं। जैक अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपने परिजनों के साथ रहते हैं। रुआत में जैक रिको को उनकी मां Ru Andrade ने घर पर ही पढ़ाया था। शुरुआती चार सालों तक तो उनकी मां ने उन्‍हें जो हो सकता था, वह सब कुछ पढ़ाया, लेकिन इसके बाद उसकी जिज्ञासा को लेकर ऐसा कुछ नया नहीं बचा, जो वह पढ़ा सके।  Jack Rico  graduation   California o  America,  University of Nevada  जैक रिको, ग्रेजुएशन, जब जैक की उम्र 11 साल की हुई तो उन्‍होंने Fullerton College में प्‍लेसमेंट एग्‍जाम दिया। इस एग्‍जाम में उन्‍होंने इतने ज्‍यादा अंक प्राप्‍त किए कि उसे कॉलेज लेवल के कोर्स में एडमिशन मिल गया। महज दो साल के अंदर ही जैक को 13 साल की उम्र में 4 एसोसिएट डिग्रियां मिल गईं. ये चार एसोसिएट डिग्री इतिहास, सोशल बिहेवियर, आर्ट और ह्यूमन एक्‍सप्रेशन और सोशल साइंस में थी।  Jack Rico  graduation   California o  America,  University of Nevada  जैक रिको, ग्रेजुएशन,


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK