Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

स्कूल जाने वाले 34 में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव, दो सप्ताह बंद रहेगा स्कूल

Written by  Arvind Kumar -- November 18th 2020 09:15 AM -- Updated: November 18th 2020 12:34 PM
स्कूल जाने वाले 34 में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव, दो सप्ताह बंद रहेगा स्कूल

स्कूल जाने वाले 34 में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव, दो सप्ताह बंद रहेगा स्कूल

रेवाड़ी। (महेंद्र भारती) स्कूल खुलने के बाद पहली बार हुए टेस्ट में जिला के कस्बा कुंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 34 बच्चों में से 19 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। तत्पश्चात प्रशासन ने स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया है। [caption id="attachment_450146" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus News Update स्कूल जाने वाले 34 में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव, दो सप्ताह बंद रहेगा स्कूल[/caption] सभी संक्रमित बच्चे कुंड के निकटवर्ती गांव पाड़ला के रहने वाले हैं। अब इन बच्चों के परिजनों की भी जांच की जा रही है। साथ ही गांव को सेनिटाइज किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- पंजाब के सीएम पर धनखड़ ने साधा निशाना, कहा- राज्य की इकोनॉमी को तबाह किया जा रहा [caption id="attachment_450147" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus News Update स्कूल जाने वाले 34 में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव, दो सप्ताह बंद रहेगा स्कूल[/caption] नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि लोगों को बार-बार कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने अपील के माध्यम से लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा है। यह भी पढ़ें- अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला [caption id="attachment_450148" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus News Update स्कूल जाने वाले 34 में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव, दो सप्ताह बंद रहेगा स्कूल[/caption] बता दें कि पिछले दिनों ही सरकार ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों को फॉलो करते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया था। लेकिन स्कूल में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना नहीं होने के चलते अब बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...