Mon, Dec 15, 2025
Whatsapp

खोपड़ी और हड्डियां लेकर नेपाल जा रहा तस्कर एसएसबी ने दबोचा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 30th 2021 11:43 AM -- Updated: January 30th 2021 11:46 AM
खोपड़ी और हड्डियां लेकर नेपाल जा रहा तस्कर एसएसबी ने दबोचा

खोपड़ी और हड्डियां लेकर नेपाल जा रहा तस्कर एसएसबी ने दबोचा

नई दिल्ली। एसएसबी को मानव हड्डी की तस्करी करने वाले एक नेपाली नागरिक को दबोचने में सफलता हाथ लगी है। आरोपी के पास से बरामद एक बैक में 22 खोपड़ी और 26 हड्डियां मिली हैं। [caption id="attachment_470575" align="aligncenter" width="700"]Human Skulls Recovered खोपड़ी और हड्डियां लेकर नेपाल जा रहा तस्कर एसएसबी ने दबोचा[/caption] एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने आरोपी को इंडो-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 339 के समीप पकड़ा है। एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर श्रीराम ने नेपाली नागरिक को बरामद सामान सहित पुलिस के हवाले कर दिया है। [caption id="attachment_470574" align="aligncenter" width="700"]Human Skulls Recovered खोपड़ी और हड्डियां लेकर नेपाल जा रहा तस्कर एसएसबी ने दबोचा[/caption] यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ये हड्डियां पटना गांधी सेतु के नीचे गंगा नदी में एकत्रित की थीं और इन्हें नेपाल के काठमांडू में एक व्यापारी को बेचा जाना था। यह भी पढ़ें- हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में [caption id="attachment_470576" align="aligncenter" width="700"]Human Skulls Recovered खोपड़ी और हड्डियां लेकर नेपाल जा रहा तस्कर एसएसबी ने दबोचा[/caption] बता दें कि इन हड्डियों का इस्तेमाल बांसुरी व बीन बनाने में किया जाता है। वहीं मदारी के खेल में भी इसके प्रयोग होता है। बताते हैं कि कई तांत्रिक क्रियाओं में भी यह काम आती हैं।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK