Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 28,637 नए मामले सामने आए, 551 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- July 12th 2020 10:45 AM
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 28,637 नए मामले सामने आए, 551 मौतें

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 28,637 नए मामले सामने आए, 551 मौतें

नई दिल्ली। कोविड 19 का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,637 नए मामले सामने आए हैं और 551 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार सुबह ये जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,49,553 है जिसमें 2,92,258 सक्रिय मामले, 5,34,621 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 22,674 मौतें शामिल हैं। गौर हो कि पिछले तीन दिन से लगातार 26 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 27,114 और शुक्रवार को 26,506 नये मामले सामने आये थे। ऐसे में सभी को सतर्क होने की जरूरत है। साथ ही कोरोना से रोकथाम के उपायों को अपनाने की भी आवश्यकता है। 28,637 COVID19 cases reported in India in last 24 hours हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के 19,235 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,34,621 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,92,258 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 551 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 22,674 हो गई है। 28,637 COVID19 cases reported in India in last 24 hours बता दें कि कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 8,139 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,46,600 पर पहुंच गया है। राज्य में इस अवधि के दौरान 223 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,116 हो गयी है। वहीं 1,36,985 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...