Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

Written by  Arvind Kumar -- January 25th 2021 03:09 PM
देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली। देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बच्चे 21 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 ज़िलों से हैं। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में 7 पुरस्कार, नवाचार के क्षेत्र में 9 पुरस्कार और शैक्षिक उपलब्धियों के क्षेत्र में 5 पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ खेल की श्रेणी में 7 बच्चों को, बहादुरी के लिए 3 बच्चों को और समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए एक बच्चे को सम्मानित किया गया। [caption id="attachment_469167" align="aligncenter" width="700"]32 Children Awarded Bal Puraskar देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार[/caption] विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले इन बच्चों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक संदेश में कहा, “मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 विजेताओं को प्रेरित करने के साथ-साथ लाखों अन्य युवाओं को सपने देखने, महत्वाकांक्षा रखने और नई सीमाएं तय करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा।आइए हम अपने राष्ट्र को सफलता और समृद्धि के रास्ते पर लेकर जाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।” यह भी पढ़ें- 26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा [caption id="attachment_469168" align="aligncenter" width="700"]32 Children Awarded Bal Puraskar देशभर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार[/caption] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजेता बच्चों के साथ बातचीत की और राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है। "प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है। कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है। आपमें से ही कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी। आपकी सफलता ने कई लोगों को प्रेरित किया है। आपके दोस्त, साथी और देश के दूसरे बच्चे, जो आपको टीवी पर देख रहे होंगे, तो वो भी आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। नए संकल्प लेंगे और उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेता

क्रम सं. नाम राज्य श्रेणी
1 अमेया लगुडु आंध्र प्रदेश कला एवं संस्कृति
2 व्योम आहुजा उत्तर प्रदेश कला एवं संस्कृति
3 ह्रदय आर कृष्णा केरल कला एवं संस्कृति
4 अनुराग रमोला उत्तराखंड कला एवं संस्कृति
5 तनुज समद्दर असम कला एवं संस्कृति
6 वेनिश केशम मणिपुर कला एवं संस्कृति
7 सौहार्द्य डे पश्चिम बंगाल कला एवं संस्कृति
8 ज्योति कुमारी बिहार बहादुरी
9 कुंवर दिव्यांश सिं उत्तर प्रदेश बहादुरी
10 कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे महाराष्ट्र बहादुरी
11 राकेशकृष्णा के कर्नाटक नवाचार
12 श्रीनाभ मौजेश अग्रवाल महाराष्ट्र नवाचार
13 वीर कश्यप कर्नाटक नवाचार
14 नम्या जोशी पंजाब नवाचार
15 अर्चित राहुल पाटिल महाराष्ट्र नवाचार
16 आयुष रंजन सिक्किम नवाचार
17 हेमेश चादलवदा तेलंगाना नवाचार
18 चिराग भंसाली उत्तर प्रदेश नवाचार
19 हरमनजोत सिंह जम्मू और कश्मीर नवाचार
20 मो. शौएब उत्तर प्रदेश शैक्षिक
21 आनंद राजस्थान शैक्षिक
22 अन्वेश शुभम प्रधान ओडिशा शैक्षिक
23 अनुज जैन मध्य प्रदेश शैक्षिक
24 सोनित सिसोलकर महाराष्ट्र शैक्षिक
25 प्रसिद्धि सिंह तमिलनाडु समाज सेवा
26 सविता कुमारी झारखंड खेल
27 अर्शिया दास त्रिपुरा खेल
28 पलक शर्मा मध्य प्रदेश खेल
29 मोहम्मद रफी उत्तर प्रदेश खेल
30 काम्या कार्तिकेयन महाराष्ट्र खेल
31 खुशी चिराग पटेल गुजरात खेल
32 मंत्रा जितेन्द्र हरखानी गुजरात खेल
 

Top News view more...

Latest News view more...