india covid update: देश में आज फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 50 संक्रमितों की मौत
देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18,684 हो गई है। मतलब भारत में कोविड के एक्टिव केस 0.04 फीसदी हैं। वहीं, इस दौरान 50 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 75 हजार 864 हो गई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 803 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,755 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 33 हजार, 377 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। दिल्ली में स्थिति चिंताजनक 29 अप्रैल के कोरोना बुलेटिन के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1607 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 4 फरवरी के बाद से आंकड़ा सबसे ज्यादा दर्ज हुआ है. इस दौरान 2 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, अब दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5609 हो गई है। उत्तराखंड आने वाले चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को अब कोरोना टेस्ट नहीं कराना होगा। सरकार ने अगले आदेश तक कोविड टेस्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। दरअसल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए विभागीय मंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्टिंग को अनिवार्य किया था। साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी कोविड टेस्ट को अनिवार्य बताया था। इसी के साथ भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।