राजस्थान के गोपालगढ़ में धंसा पहाड़ी का हिस्सा, 7 लोग समेत पोकलेन मशीनें दबीं...2 की मौत
नूंह/एके बघेल: हरियाणा की सीमा से लगते हुए राजस्थान के गोपालगढ़ क्षेत्र के बिजासना गांव में गुरुवार देर रात 11 बजे अवैध खनन के दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक गिर गया, 7 लोगों के साथ एक पोकलेन और तीन डंपर दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गईय़
गौरतलब है कि गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिजासन में अवैध खनन लंबे समय से चल रहा है। गुरुवार शाम पहाड़ी का हिस्सा गिरने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे में अजहरुद्दीन पुत्र इस्लाम निवासी अगोन, शहजाद पुत्र उमर मोहम्मद निवासी निहारिका की मौत हो गई। दोनों हरियाणा के नूंह के रहने वाले हैं।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मृतकों को बाहर निकाला गया। मृतको के शव को सीकरी अस्पताल में रखवा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिजासना में खनन माफिया शब्बीर, सेजू तथा फेरी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक से पहाड़ ढह गया। लोगों ने करीब 8 से 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर मृतकों के शव को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बातचीत में बताया कि पहाड़ी पर पिछले 5 सालों से अवैध खनन किया जा रहा था। यहां से छपरा, गंगोरा, बिजासना और लिवासना के क्रशर प्लांटों को पत्थरों की सप्लाई की जा रही थी।