Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

80वें स्थापना दिवस पह पहुंचे अजीत डोभाल ने CRPF के बारे में कही ये बात

Written by  Arvind Kumar -- March 19th 2019 03:55 PM -- Updated: March 19th 2019 03:56 PM
80वें स्थापना दिवस पह पहुंचे अजीत डोभाल ने CRPF के बारे में कही ये बात

80वें स्थापना दिवस पह पहुंचे अजीत डोभाल ने CRPF के बारे में कही ये बात

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरुगाम के कादरपुर में सीआरपीएफ का 80वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीदों को याद किया और परेड के माध्यम से सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार अजित डोभाल उपस्थित रहे। [caption id="attachment_271622" align="aligncenter" width="700"]CRPF Raising Day इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार अजित डोभाल उपस्थित रहे।[/caption] सीआरपीएफ के जवानों के साहस और बाहदुरी पर बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा कि सीआरपीएफ ने ध्वज के मान को बढ़ाया है। सीआरपीएफ में काम करने का अपना एक मजा है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने पिछले कुछ सालों में अपने को काफी मजबूत किया है। उन्होंने सीआरपीएफ को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए ये गर्व की बात है कि सीआरपीएफ जैसी फौज हमारे पास है। [caption id="attachment_271624" align="aligncenter" width="700"]CRPF Raising Day 'सीआरपीएफ में काम करने का अपना एक मजा है।'[/caption] वहीं इस मौके पर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अजित डोबाल ने कहा कि देश उन शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज हमारा देश सक्षम है। यह भी पढ़ेंगुरुग्राम के तीन खतरनाक डकैत गिरफ्तार, कई मामलों के खुलासों का अनुमान


Top News view more...

Latest News view more...