पुरानी कार से बनाया हेलिकॉप्टर, पहले सड़क पर दौड़ाया फिर उड़ा...देखिए पूरा वीडियो
नेशनल डेस्क: अक्सर हम कबाड़ समझ को या तो किसी गैराज में ठिकाने लगा देते हैं जहां या सालों साल सड़ता रहया है या फिर किसी कबाड़ी को बेच देते है, लेकिन इसी कबाड़ से जुगाड़ से आज कल ऐसी-ऐसी चीजें बन जाती है, जिन पर कई बार यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लोग उसे एक 'आविष्कार' ही मान लेते हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि कोई कबाड़ से हेलिकॉप्टर बनाकर उसे हवा में उड़ा भी सकता है। इन दिनों ब्राजील (Brazil) का एक शख्स इंटरनेट पर अपने जुगाड़ को लेकर वायरल हो रहा है। उसने स्क्रैप कारों के पुर्जों का इस्तेमाल कर एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) बनाया और कार का इंजान लगाकर उसे हवा में भी उड़ा दिया। इस हेलीकॉप्टर को देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं और इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 'कबाड़ यानी पुरानी कार के सामान से इस हेलिकॉप्टर को तैयार किया गया है। इस हेलिकॉप्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पहले हेलिकॉप्टर को सड़क पर लाता है। इसके बाद वो सड़क पर सीधे चलाता है, ठीक रनवे पर जैसे प्लेन उड़ाता है उसी तरह से वो उड़ान भरता है। कबाड़ से बने इस हेलिकॉप्टर को असमान उड़ता देख लोग हैरान रह गए, क्योंकि यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि एक शख्स ने अपनी कार के बेकार हो रहे पार्ट्स से एक हेलीकॉप्टर बना डाला है। जिसके कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स शख्स की काबिलियत की सराहना कर रहे हैं।Homem no interior do RN constrói helicóptero com restos de carros e motor de fusca, faz teste e decola. pic.twitter.com/4zpS1jvy9p — Меndes (@MendesOnca) December 9, 2021