Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

गोल्डन टैंपल में युवक ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश, पिटाई से हुई मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 19th 2021 11:03 AM -- Updated: December 20th 2021 11:17 AM
गोल्डन टैंपल में युवक ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश, पिटाई से हुई मौत

गोल्डन टैंपल में युवक ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश, पिटाई से हुई मौत

नेशनल डेस्क: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक श्री दरबार साहिब में शनिवार की शाम रहरास साहिब का पाठ हो रहा था। इस दौरान एक युवक सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान पर लगी रेलिंग को क्रॉस कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के नजदीक पहुंच गया था। युवक ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की भी कोशिश की, जिसे सेवकों ने तुरंत पकड़ लिया। इस घटना के बाद से स्वर्ण मंदिर में माहौल गरमा गया है। सेवादार युवक को पुलिस के हवाले करन जा रहे थे। इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने युवक को पकड़कर पीट दिया। लोगों की पिटाई से युवक की मौत हो गई। काफी देर तक व्यक्ति का शव दरबार साहिब परिसर में ही पड़ा था। इसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। [caption id="attachment_559708" align="alignnone" width="300"] sacrilege guru granth sahib Golden Temple guru granth sahib amritsar, बेअदबी, गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, स्वर्ण मंदिर, गोल्डन टैंपल, गोल्डन टैंपल में बेअदबी स्वर्ण मंदिर[/caption] घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया हैं। पुलिस ने कहा कि शख्स के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट या फिर पहचान पत्र नहीं मिला है। एसजीपीसी के कार्यकारी सदस्य भाई गुरप्रीत सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर कहा, 'श्री अमृतसर साहिब में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता हूं, पंजाब सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए।' [caption id="attachment_559710" align="alignnone" width="300"] sacrilege guru granth sahib Golden Temple guru granth sahib amritsar, बेअदबी, गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, स्वर्ण मंदिर, गोल्डन टैंपल, गोल्डन टैंपल में बेअदबी युवक का शव[/caption] वहीं अमृतसर पुलिस के डीसीपी परमिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। ऐसा लगता है कि वह उस समय अकेला था। मामले की जांच की जा रही है।' [caption id="attachment_559712" align="alignnone" width="300"] sacrilege guru granth sahib Golden Temple guru granth sahib amritsar, बेअदबी, गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, स्वर्ण मंदिर, गोल्डन टैंपल, गोल्डन टैंपल में बेअदबी स्वर्ण मंदिर[/caption] वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उनकी गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। उन्होंने जांच सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

इधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के गर्भगृह में श्री रेहरास साहिब के पाठ के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के प्रयास जैसे दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं। इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK