गोल्डन टैंपल के बाद कपूरथला में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने जान से मारा, 24 घंटे के अंदर ये दूसरा मामला
पंजाब: स्वर्ण मंदिर के बाद कपूरथला में बेअदबी का मामला सामने आया था। कपूरथला के गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में एक अज्ञात युवक ने निशान साहिब से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। बेअदबी के मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया है।
बता दें कि आज सुबह ग्रामीणों ने इस युवक को बेअदबी के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे ले जाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ गुरुद्वारे के बाहर जमा हो गई। भीड़ युवक को उन्हें सौंपने की मांग करने लदगी। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने हवा में फायरिंग भी कर दी।
पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। गुरुद्वारे के बाहर जमा हुई संगत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने कहा था कि उसकी 9 लोगों की टीम दिल्ली से आई थी। उसकी बहन भी बेअदबी करने के लिए आई थी, लेकिन उसने अपना नाम या अपनी बहन का नाम नहीं बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन भीड़ ने उसकी हत्या कर दी। यह लगातार दूसरा दिन है जब बेअदबी के आरोपी की हत्या की गई है। इससे पहले अमृतसर में बेअदबी के दोषी एक युवक की शनिवार शाम को पिटाई कर दी गई थी। पिटाई से युवक की मौत हो गई थी।