Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

गोल्डन टैंपल के बाद कपूरथला में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने जान से मारा, 24 घंटे के अंदर ये दूसरा मामला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 19th 2021 03:01 PM -- Updated: December 19th 2021 06:34 PM
गोल्डन टैंपल के बाद कपूरथला में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने जान से मारा, 24 घंटे के अंदर ये दूसरा मामला

गोल्डन टैंपल के बाद कपूरथला में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने जान से मारा, 24 घंटे के अंदर ये दूसरा मामला

पंजाब: स्वर्ण मंदिर के बाद कपूरथला में बेअदबी का मामला सामने आया था। कपूरथला के गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में एक अज्ञात युवक ने निशान साहिब से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। बेअदबी के मामले में गिरफ्तार युवक की पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया है। बता दें कि आज सुबह ग्रामीणों ने इस युवक को बेअदबी के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे ले जाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ गुरुद्वारे के बाहर जमा हो गई। भीड़ युवक को उन्हें सौंपने की मांग करने लदगी। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने हवा में फायरिंग भी कर दी। Kapurthala sacrilege: Accused youth beaten to death by mob पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। गुरुद्वारे के बाहर जमा हुई संगत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने कहा था कि उसकी 9 लोगों की टीम दिल्ली से आई थी। उसकी बहन भी बेअदबी करने के लिए आई थी, लेकिन उसने अपना नाम या अपनी बहन का नाम नहीं बताया। Punjab: Another sacrilege bid at Gurdwara Sahib in Kapurthala's Nizampur पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन भीड़ ने उसकी हत्या कर दी। यह लगातार दूसरा दिन है जब बेअदबी के आरोपी की हत्या की गई है। इससे पहले अमृतसर में बेअदबी के दोषी एक युवक की शनिवार शाम को पिटाई कर दी गई थी। पिटाई से युवक की मौत हो गई थी।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK