Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

बायकॉट करने पर फ्लॉप नहीं होती फिल्में, इससे पहले भी हिट होती रही हैं मूवीज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 22nd 2022 04:17 PM -- Updated: August 22nd 2022 05:33 PM
बायकॉट करने पर फ्लॉप नहीं होती फिल्में, इससे पहले भी हिट होती रही हैं मूवीज

बायकॉट करने पर फ्लॉप नहीं होती फिल्में, इससे पहले भी हिट होती रही हैं मूवीज

शिमला/पराक्रम:

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों शिमला में हैं। शिमला से संबंध रखने वाले अनुपम बताते हैं कि छोटे से शहर शिमला से शुरू हुए सफर में आज 530 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। शिमला में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि शिमला से उनकी बहुत पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। बचपन शिमला में ही बीता यहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। अनुपम खेर ने बताया कि आदमी के हौसले बुलंद हों और इरादे मजबूत हों तो कुछ भी हो सकता है। अनुपम खेर ने आज प्रेस क्लब शिमला में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बचपन से जुड़े किस्से और बॉलीवुड के सफर के बारे में अनुभव सांझा किए।

Bollywood actor Anupam Kher Mother Dulari Mouj Coronavirus Positive

  वहीं, अनुपम खेर ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकोट पर कहा कि पहले भी फिल्में बॉयकॉट होती रही हैं। बावजूद इसके फिल्में हिट हुई हैं। अपने विचार रखने कि सभी को आजादी है। फ़िल्म देखना या न देखना दर्शकों की इच्छा है।

Anupam-Kher-shares-a-social-media-post-praising-PM-Modi-3

अनुपम खेर ने पीए मोदी देश के लिए अच्छा काम कर रहें हैं। हर आदमी जो वोट डालता है उसकी कोई न कोई विचारधारा अवश्य होती है। राहुल गांधी भी ज़ब देश में देश की बात करेंगे वह उनके काम की बात भी करेंगे। देश भक्ति मन में रखने से ही नहीं बल्कि कार्यों में दिखनी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग पिछले लम्बे समय से हो रही थी लेकिन धारा 370 के बाद अभी इसमें कमी आई है।

Anupam-Kher-stuns-fans-at-67!-4


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK