Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

Video: चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेक पोस्ट डालने पर वकील गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- September 28th 2019 10:19 AM -- Updated: September 28th 2019 10:39 AM
Video: चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेक पोस्ट डालने पर वकील गिरफ्तार

Video: चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेक पोस्ट डालने पर वकील गिरफ्तार

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) चुनाव के समय शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन चुनाव आयोग और पुलिस की कड़ी निगरानी में इनपर नकेल कसी जा रही है। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद से सामने आया है। यहां सामाजिक समरसता को खराब करने की नियत से फेसबुक पर डाली गई फेक पोस्ट के मामले में भाजपा आईटी सेल की शिकायत पर पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक वकील ने एक 13 साल के बच्चे की छाती में गोली लगा फोटो पेस्ट करते हुए टाइमलाइन में लिखा की " 13 साल की उम्र में छाती में दी गोली मार- फिर भी कहते हो 75 पार"! [caption id="attachment_344403" align="alignleft" width="300"]Fake Post 1 चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेक पोस्ट डालने पर वकील की गिरफ्तारी[/caption] आरोपी वकील की पहचान सुरेंद्र सिवास के रूप में हुई है। फरीदाबाद भाजपा आईटी सेल की शिकायत पर पुलिस ने उक्त वकील को हाजिर होकर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था लेकिन वकील सुरेंद्र पेश नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वकील को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसीपी क्राइम अनिल यादव ने बताया की भाजपा आईटी सेल के पारस भारद्वाज ने 25 सितंबर को एक शिकायत दी थी जिसमें कहा गया था किस सुरेंद्र सिवास नाम के वकील ने फेसबुक में एक फेक पोस्ट डाली है जिसमें एक 13 साल के बच्चे की छाती में गोली लगी हुई है और फोटो पेस्ट करते हुए टाइमलाइन में लिखा की " 13 साल की उम्र में छाती में दी गोली मार- फिर भी कहते हो 75 पार"। [caption id="attachment_344405" align="aligncenter" width="700"]Fake Post 3 चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेक पोस्ट डालने पर वकील की गिरफ्तारी[/caption] एसीपी ने बताया कि इस संदर्भ में ओल्ड फरीदाबाद थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और उक्त वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया समाज में शांति भंग करने की नियत से और समाज में दरार पैदा करने के लिए फेक पोस्ट को क्रिएट किया गया था। उन्होंने कहा कि यह फोटो कहां की है यह जांच का विषय है । [caption id="attachment_344406" align="aligncenter" width="700"]Fake Post 4 चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, फेक पोस्ट डालने पर वकील की गिरफ्तारी[/caption] वहीं भाजपा आईटी सेल के शिकायतकर्ता पारस भारद्वाज ने बताया कि उक्त वकील ने फिल्म से फोटो चुराकर फेसबुक पर एक फेक पोस्ट डाली थी जिसमें दर्शाया गया था कि जाट आरक्षण के दौरान 13 साल के बच्चे को गोली मारी गई। पारस ने आरोप लगाया कि यह सब उन्होंने चुनाव के समय सामाजिक समरसता को खराब करने की नियत से किया है। इसलिए शिकायत करके पुलिस के माध्यम से यह कार्रवाई करवाई गई है। यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...