Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

शराब के बाद बिहार में पान मसाला की बिक्री पर बैन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 31st 2019 11:04 AM
शराब के बाद बिहार में पान मसाला की बिक्री पर बैन

शराब के बाद बिहार में पान मसाला की बिक्री पर बैन

पटना। बिहार सरकार ने शराब पर बैन लगाने के बाद अब पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध प्रदेशभर में पान मसाला के नमूनों के जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाया गया है। बता दें कि मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय संबंधित बीमारियों सहित विभिन्न प्रकार की परेशानियां होती हैं। ऐसे में नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। [caption id="attachment_334688" align="aligncenter" width="650"]bihar ban शराब के बाद बिहार में पान मसाला की बिक्री पर बैन[/caption] यह प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगा। हालांकि अभी यह प्रतिबंध सिर्फ 12 महीने के लिए ही लगाया गया है। इस दौरान एक वर्ष की अवधि तक पान मसाला पैकेट या खुले रूप में विनिर्माण, भंडारण, परिवहन, प्रदर्शन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह भी पढ़ें : असम में NRC की फाइनल लिस्ट, 19,06,657 लोग सूची से बाहर

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK