रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग भी किसानों के समर्थन में, ट्वीट कर लिखी ये बात
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को अब भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में समर्थन हासिल हो रहा है। अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट के बाद क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है। ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम भारत में जारी किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।
[caption id="attachment_471792" align="aligncenter" width="700"] रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग भी किसानों के समर्थन में, ट्वीट कर लिखी ये बात[/caption]
गौर हो कि इससे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना अपने ट्विटर हैंडल पर एक एक न्यूज शेयर की थी। रिहाना ने खबर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
[caption id="attachment_471791" align="aligncenter" width="700"]
रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग भी किसानों के समर्थन में, ट्वीट कर लिखी ये बात[/caption]
बता दें कि किसान पिछले 70 दिन से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। किसानों की मांग है की तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। जबकि सरकार इन कानूनों में संशोधन और इन्हें कुछ समय के लिए होल्ड पर रखने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी
यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर
[caption id="attachment_471793" align="aligncenter" width="970"]
रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग भी किसानों के समर्थन में, ट्वीट कर लिखी ये बात[/caption]
इस बीच किसान लगातार सरकार के खिलाफ डटे हुए हैं। किसानों का साफ कहना है कि वो तीन कृषि कानूनों को वापस लिए बगैर अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। इसी के चलते किसान लगातार जनसमर्थन भी जुटा रहे हैं ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके। किसानों ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम का भी ऐलान किया है।