Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

Written by  Arvind Kumar -- February 02nd 2021 05:20 PM
किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

करनाल। करनाल के जेजेपी नेता और जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोरैया ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये इस्तीफा कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में दिया है। [caption id="attachment_471597" align="aligncenter" width="700"]Inderjit Singh Goraiya resigned किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा[/caption] इंद्रजीत सिंह गोरैया का कहना है कि मैं अपना व्यक्तिगत फायदा नहीं देखना चाहता था बल्कि मैं किसानों के साथ मिलकर उनकी आवाज़ आगे बढ़ाना चाहता हूं, मैं आगे भी आंदोलन में लगातार जाता रहूंगा। [caption id="attachment_471598" align="aligncenter" width="970"]Farmer Protest किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा[/caption] उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत चौटाला सरकार और किसानों के मीडिएटर बनते तो उनका कद ऊपर होता पर उन्होंने सरकार की बात की, किसानों की नहीं। इसलिए मैं पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूँ और आगे कहां जाऊंगा इस बारे में कुछ नहीं कहता। [caption id="attachment_471599" align="aligncenter" width="696"]Farmer Protest किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के इस जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा[/caption] गौर हो कि किसान आंदोलन के समर्थन में इससे पहले इनेलो नेता विधायक पद को त्याग चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों विधायक पद से स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा था।


Top News view more...

Latest News view more...