Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

अकाली दल की जन चेतना रैली आज, कुछ देर में पहुंचेंगे पार्टी के दिग्गज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 10th 2019 09:22 AM -- Updated: March 10th 2019 09:23 AM
अकाली दल की जन चेतना रैली आज, कुछ देर में पहुंचेंगे पार्टी के दिग्गज

अकाली दल की जन चेतना रैली आज, कुछ देर में पहुंचेंगे पार्टी के दिग्गज

कुरूक्षेत्र। (अशोक यादव) लोकसभा और विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए शिरोमणि अकाली दल बादल द्वारा पिहोवा में जन चेतना रैली का रविवार को आयोजन किया जा रहा है। रैली में पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल सहित, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, हरियाणा अध्यक्ष शरणजीत सोथा सहित पंजाब के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। [caption id="attachment_267321" align="aligncenter" width="700"]Akali-Rally-Prepration-1 अकाली दल की जन चेतना रैली आज, कुछ देर में पहुंचेंगे पार्टी के दिग्गज[/caption] गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल भी हरियाणा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है। ऐसे में अकाली दल हरियाणा की जनता से रू-ब-रू होने के लिए रैलियों का आयोजन कर रहा है। इससे पहले कुरूक्षेत्र की अनाज मंडी पिपली, अम्बाला और सिरसा में भी रैली हो चुकी है और अब 10 मार्च को पिहोवा की अनाज मंडी में जन चेतना रैली का आयोजन किया जाना है। यह भी पढ़ेंअकाली दल की कुरूक्षेत्र रैली की तैयारियां पूरी, सुखबीर सिंह बादल करेंगे शिरकत


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK