Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

लाल बत्ती पर नहीं रुकेगी एंबुलेंस, कुरुक्षेत्र के छात्र ने तैयार किया प्रोजेक्ट

Written by  Arvind Kumar -- January 06th 2020 01:24 PM
लाल बत्ती पर नहीं रुकेगी एंबुलेंस, कुरुक्षेत्र के छात्र ने तैयार किया प्रोजेक्ट

लाल बत्ती पर नहीं रुकेगी एंबुलेंस, कुरुक्षेत्र के छात्र ने तैयार किया प्रोजेक्ट

अंबाला (कृष्ण बाली)। कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक छात्र ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है जिसे यदि ट्रैफिक सिग्नल पर लगाया जाये तो एम्बुलेंस नजदीक आते ही सिग्नल की सभी लाइट लाल हो जाएंगी और जिस रास्ते से एम्बुलेंस को जाना है वही ग्रीन रहेगी। युवक ने इस प्रोजेक्ट को हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज के समक्ष रखा जिसे देख विज ने कहा यदि यह प्रोजेक्ट बढ़िया हुआ तो इसे लागू किया जायेगा और छात्र को ईनाम भी दिया जायेगा। [caption id="attachment_376597" align="aligncenter" width="700"]Ambulance will not stop at red light, student prepared project लाल बत्ती पर नहीं रुकेगी एंबुलेंस, कुरुक्षेत्र के छात्र ने तैयार किया प्रोजेक्ट[/caption] संजय द्वारा तैयार प्रोजेक्ट का एक डीवाईस एम्बुलेंस में रहेगा और दूसरा ट्रैफिक सिग्नल पर लगा रहेगा। जो एम्बुलेंस को नजदीक पा ट्रैफिक सिग्नल को कंट्रोल करेगा। संजय ने यह प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार में विज्ञान एंव तकनीकी शिक्षा विभाग संभाल रहे अनिल विज के समक्ष अंबाला में रखा। जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को समझते हुए तुरंत पुलिस को दे दिया और इसे चेक करने और समझने के लिए कहा। संजय का कहना है उसने एम्बुलेंस का एक्सीडेंट होते चोराहे पर देखा तो उसके दिमाग में इसे बनाने का ख्याल आया। संजय ने कहा वो फायरब्रिगेड व रेलवे के लिए भी ऐसा प्रोजेक्ट तैयार कर सकता है तो ट्रेनों की कोहरे में मदद करेगा। [caption id="attachment_376598" align="aligncenter" width="700"]Ambulance will not stop at red light, student prepared project लाल बत्ती पर नहीं रुकेगी एंबुलेंस, कुरुक्षेत्र के छात्र ने तैयार किया प्रोजेक्ट[/caption] संजय ने इस प्रोजेक्ट को काफी कम लागत में तैयार किया है। उसने बिना तकनीकी शिक्षा के यह संभव कर दिखाया। हरियाणा के विज्ञान एंव तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री अनिल विज का कहना है यह प्रोजेक्ट काफी कारगर सिद्ध हो सकता है यदि यह प्रोजेक्ट पास हुआ तो इसे लागू किया जायेगा व छात्र को सम्मानित भी किया जायेगा। यह भी पढ़ें: नाहन में HRTC बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 12 लोग घायल ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...