भारत में 13 हजार से अधिक कोरोना केस हुए दर्ज, 2.90 प्रतिशत पहुंचे डेली पॉजिटिविटी रेट

By  Vinod Kumar July 5th 2022 11:25 AM

सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना के नए केसों में गिरावट दर्ज की गई है। आज बीते 24 घंटे के दौरान 13 हजार से अधिक नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सोमवार को 16,103 नए मामले सामने आए थे।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 13,085 नए संक्रमित मिले हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। कुछ दिनों में कोरोना केस में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। रविवार शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 संक्रमित मिले थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,14,475 है। एक्टिव मामले (Covid 19 Active Case) का 0.26% है। डेली पॉजिटिविटी रेट इस समय 2.90 फीसदी है। सोमवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी था, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 फीसदी

अब तक कोरोना से भारत में 5,25,242 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट 98.53 फीसदी है। देशभर में चल रही वैक्सीनेशन अभियान के तहत कोविड वैक्सीन की 198.09 करोड़ खुराक दी चुकी हैं। बीते 24 घंटे के अंदर (Corona Vaccination) वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 4,51,312 से ज्यादा सैंपल टेस्ट हो चुके हैं।

Rohit-Sharma-ruled-out-due-to-Covid-19-5

पिछले कुछ समय में भारत में कोरोना के केस में भारी उछाल देखने को मिला है। इनमें उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इसे लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स में चिंता है। उनका मानना है कि कोविड के मामलों में अचानक आई इस तेजी की वजह से ओमिक्रोन वायरस BA.2 के तीन नए सब वेरिएंट हैं। इन तीन में से BA.2.75 वेरिएंट पर सबसे ज्यादा नजर रखने की जरूरत है।

Related Post