india covid update: कोरोना के 15815 नए मामले आए सामने, 68 लोगों की हुई मौत

By  Vinod Kumar August 13th 2022 10:36 AM

india covid update: भारत में कोरोनावायरस के मामलों में मामूली उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 15,815 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 68 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,39,372 पहुंच गई है। 20,018 लोग बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,35,93,112 लोगों ने कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। कुल 5,26,996 लोगों की की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। Covid-19: India logs 21,566 new cases in 24 hours भारत में अभी 1,19,264 एक्टिव मरीज हैं। आज एक्टिव केसों में 4271 मरीजों की कमी आई है। सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं। भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.36 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.54 फीसदी है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार चलते एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 2,136 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए और 10 मौतें हुईं। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,71,62,098 पहुंच गया है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 24,43,064 डोज लगाई गई हैं।

Related Post