24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 839 मौतें

By  Arvind Kumar April 11th 2021 10:01 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। पिछले कल 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,33,58,805 हो गई है।

COVID19 Update India 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 839 मौतें

यह भी पढ़ें- देशभर में लागू होगी स्वामित्व योजना, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

यह भी पढ़ें-किसानों के मसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री को खत लिखेंगे अनिल विज 

COVID19 Update India 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 839 मौतें

वहीं पिछले 24 घंटों में 839 की मौते हुई हैं। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,69,275 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है।

देश में कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। कई राज्य कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी का हवाला देकर केंद्र से जल्द वैक्सीन की नई खेप भेजने की अपील कर रहे हैं।

COVID19 Update India 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 839 मौतें

कोविड के मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। केंद्र ने राज्यों से टेस्टिंग को बढ़ाने का आग्रह किया है। जिसके बाद राज्यों में टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। कई जगह पर रेंडम टेस्टिंग की जा रही है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,66,26,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,12,047 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Related Post