आज फिर 15 हजार से अधिक आए कोरोना वायरस के नए मामले, 90 हजार के पार हुए एक्टिव केस

By  Vinod Kumar June 25th 2022 11:31 AM

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में रोजाना 15 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मरीजों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटों में भारत में में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कल 17,336 मरीज मिले थे।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान भारत में 20 लोगों की मौत हुई है। इसमे 11 मौतें केरल में बैकलॉग से जोड़ी गई हैं यानी ये मौते पिछले कल हुई थीं। उसके अलावा महाराष्ट्र में 3, बंगाल में 2 और दिल्ली, असम, पंजाब, राजस्थान में 1-1 व्यक्ति ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। आंकड़ों के मुताबिक कुल 5,24,974 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Covid-19: India logs 12,249 new cases, 13 deaths in 24 hours

इसके अलावा आज कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है। भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.30 प्रतिशत है।

Dip in Covid-19 cases

देश में कोरोना से ठीक होने की दर अभी भी 98.58 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 12,425 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,27,61,481 हो गई है।

कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रोकने के लिए बीते 24 घंटों में 3,63,103 टेस्ट किए गए, जिससे कुल परीक्षण की आंकड़ा 86.02 करोड़ हो गया है। वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 196.94 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी चुकी हैं।

Related Post