हरियाणा में शुरू हुईं पहली से 9वीं तक की कक्षाएं, स्कूल आकर खुश दिखे बच्चे

By  Vinod Kumar February 10th 2022 11:04 AM

हरियाणा में आज से आज लंबे समय बाद स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं। 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने के बाद आज से पहली से नवमीं तक की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। । छात्रों को स्कूल आने के लिए माता पिता की लिखित सहमति लेकर आनी होगी।

कोविड नियमों के साथ स्कूलों को खोला गया है। मेन गेट पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गेट पर छात्रों के हाथों को सेनिटाइज किया जा रहा है और थर्मल स्केनिंग के बाद अंदर भेजा जा रहा है। सभी छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी स्कूल परिसर में किया जा रहा है।

Vacations over! Haryana schools reopen

छात्रों पर स्कूल आने का किसी तरह का कोई दबाब नहीं है। पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जारी रहेगी। स्कूल खुलने के बाद बच्चे खुश नजर आए। बच्चों का कहना है कि स्कूल खुलने के बाद अच्छे ढंग से पढ़ाई होगी। ऑनलाइन कक्षाओं में उन्हें कठिन विषयों को समझने में परेशानी होती थी। छात्रों को डेढ़ बजे स्कूल से छुट्टी होगी।

Vacations over! Haryana schools reopen

वहीं, सरकार ने अध्यापकों को 9 बजे से लेकर ढाई बजे तक स्कूल में रुकने के आदेश दिए हैं। विद्यार्थी अपने साथ दोपहर का भोजन लेकर आएंगे और मिड डे मील के तहत दिया जाने वाला राशन पहले की तरह दिया जाएगा। विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़कर भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति पर भी कोई बाध्यता नहीं होगी और न ही किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। स्कूल आना माता- पिता की सहमति पर निर्भर करेगा।

haryana schools

Related Post