पंचकूला में 200 झुग्गियां जलकर राख, दमकल विभाग पर लापरवाही के आरोप

By  Arvind Kumar November 15th 2020 11:07 AM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला के गांव सकेतड़ी में झुगियों में जबरदस्त आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक झुग्गी में आग लगनी शुरू हुई थी। जिसके बाद सभी 200 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गई। [caption id="attachment_449376" align="aligncenter" width="700"]Fire in Panchkula Slums पंचकूला में 200 झुग्गियां जलकर राख, दमकल विभाग पर लापरवाही के आरोप[/caption] आरोप है कि दमकल विभाग की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया, क्योंकि लोगों द्वारा कई बार दमकल विभाग को फोन किया गया, लेकिन लगभग पौने घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी आई, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान [caption id="attachment_449375" align="aligncenter" width="700"]Fire in Panchkula Slums पंचकूला में 200 झुग्गियां जलकर राख, दमकल विभाग पर लापरवाही के आरोप[/caption] स्थानीय कांग्रेस नेता अनिल चौहान हादसे के बाद मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने दमकल विभाग को जमकर खरी-खोटी सुनाई। अनिल चौहान ने बताया कि दमकल विभाग को कई बार फोन किया गया, लेकिन वह 5-10 मिनट कहते-कहते पौने घंटे बाद आए। जिस कारण यह हादसा घटित हो गया। यह भी पढ़ें- Pfizer Vaccine को लेकर वॉलंटियर ने किया चौंकाने वाला खुलासा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रंजीता मेहता भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने लोगों को ढांढस बंधाया। वहीं शिरडी साईं सेवा समाज के प्रबंधक अनिल थापर द्वारा रात को ही लोगों की सुविधा के लिए मुहिम छेड़ दी गई है। अनिल थापर ने सोशल मीडिया पर मैसेज डाल कर लोगों से इन लोगों की मदद की अपील की है। [caption id="attachment_449377" align="aligncenter" width="700"]Fire in Panchkula Slums पंचकूला में 200 झुग्गियां जलकर राख, दमकल विभाग पर लापरवाही के आरोप[/caption] अनिल थापर द्वारा इन लोगों के लिए ढाई सौ कंबल की व्यवस्था करवा दी गई है। साथ ही चार-पांच दिन के राशन देने की भी अनिल थापर ने घोषणा की है। अनिल थापर ने कहा कि इन गरीब लोगों का सहारा बनना हम सब का कर्तव्य है, इन्हें और भी जो जरूरत होगी वह मुहैया करवाई जाएगी।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम रिचा राठी ने भी पूरे हालात की समीक्षा की।

Related Post